दोस्तों आज हम Sundar Pichai  जी के बारे में बात करने वाले है सूंदर 

पिचाई इस समय Googal  के नए CEO  है  आज उनके ग़रीबी भरे जीवन 

से लेकर Googal के CEO  बनने तक के  सफर के बारे में जानेगे



Sundar Pichai, सूंदर पिचाई कौन है, sundar pichai biography in hindi


सूंदर पिचाई का जन्म -

सूंदर पिचाई जी का जन्म तमिलनाडु में 10 जून सन 1972 में हुआ था


इनका पूरा नाम -

सूंदर पिचाई जी का पूरा नाम पिचाई सुन्दरराजन है

सूंदर पिचाई ने  पढ़ाई कहा की-

उन्होंने IIT की पढ़ाई खड़कपुर से की है सूंदर पिचाई  ने अमेरीका से एमएस की पढ़ाई स्टैंडफ़ोड युनिवर्सिटी से की और MBA की पढ़ाई वॉर्टन युनिवर्सिटी से की

उनकी जीवन साथी कौन है -

अंजलि पिचाई 

उनके माता-पिता कौन  है -

उनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है 

उनकी माता का नाम लक्ष्मी  देवी है 

उनके बच्चे कितने है -

उनके दो बेटिया है  जिनका नाम काव्य और किरण है 




Sundar Pichai ने Googal में नौकरी कब की -


सूंदर पिचाई ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 2004 में Googal में ज्वाइन 

किया सबसे पहले वह प्रोडक्ट एंड इनोवसन ऑफीसर थे इसके साथ ही वो 

वाइस प्रसीडेन्ट भी रह चुके है  

फिर इन्होने Googal क्रोम को बनाने में

महतवपूर्ण भूमिका निभाई इसी कारण  आज वो Googal के CEO  है 

उन्होंने  CEO का  पद  2 october  2015 को धारण किया गूगल  और फिर3 

December 2019 को वह अल्फाबेट 

कम्पनी के CEO भी बन गये।  crome 2008 में लॉन्च हुआ था 





अंजलि पिचाई और सूंदर पिचाई की सादी कब व कैसे हुई -


आप में से कई लोग नही जानते होंगे की अंजलि और सूंदर पिचाई जी की 

सादी कैसे हुई तो बात उस समय की है जब सूंदर  पिचाई IIT की पढ़ाई 

खड़कपुर से कर रहे थे उनकी मुलाकात वहा  पर अंजलि जी से हुई  वे 

दोनों उस समय सहपाठी थे फिर उन्होंने सादी कर ली  अंजलि पिचाई जी 

ने सूंदर पिचाई जी का हर कदम पर पूरा सहयोग किया 

ये भी पढ़िए -

भारत की सबसे ज्यादा salary वाली नौकरीया

sundar pichai income-


अगर हम सूंदर पिचाई की income की बात  करे तो उनको पिछले साल 13 अरब रूपये दिए गये थे 

अगर हम  एक महीने की बात करे तो 108 करोड़ रूपये  यानी दिन के 3.6 करोड़ रुपये कमाते है 

सूंदर पिचाई जी को 1720 करोड़ का पैकेज मिलेगा 


सूंदर पिचाई से हमे क्या शिक्षा मिलती है -


सूंदर पिचाई आज अपनी  मेहनत के दम  पर Googal के CEO है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने

कहा है की अपनी सीमा से निकलकर हमेशा  आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने कहा है की जीवन  में प्रतिक्रिया देने के बजाय जवाब देना सीखना चाहिए 


अगर आपको हमारी post पसंद आई है तो इसे facebook ,instagram,twitter ,whatship आदि पर share जरूर करे और आपका कोई सवाल हो तो commant करे  धन्यवाद