फिलहाल अभी आप कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे हैं या स्कूल है और आपको कंप्यूटर 
के बारे में जानना  काफी अच्छा लगता है तो आज के इस post में मैं आपको 10 ऐसे important ट्रिक्स बताने वाला हूं इसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
अगर आप अपने आप को एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बोलते हैं या फिर अभी आप फिलहाल कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे हैं आपके काफी ज्यादा काम आने वाले ट्रिक्स है और आपके काफी ज्यादा समय को भी बचाने वाली है तो अगर आप कंप्यूटर में अपने आप को तीस मार खा समझते हैं भैया आपको यह ट्रिक्स जरूर पता नहीं चाहिए तो चले यह जानते हैं कि आखिर में यह ट्रिक्स कौन से हैं

कंप्यूटर ट्रिक्स इन हिंदी

computer tips and tricks -

1. तो सबसे पहले जो है वह है पासवर्ड को चेंज करना अगर मैं आपको कहु की अपने कंप्यूटर सिस्टम में ऐप लॉक सिस्टम में पासवर्ड को चेंज करो तब अपने कंट्रोल पैनल में जाओगे यूजर अकाउंट में जाओगे और वहां पर और पासवर्ड को डालकर अपना जो भी पासवर्ड है वह चेंज करोगे

लेकिन मैं आपसे कहूं कि आप बिना पुराना पासवर्ड जाने अपने कंप्यूटर सिस्टम पर्सन का पासवर्ड चेंज करें बिना कंट्रोल पैनल में जाए तो आप शायद नहीं कर सकते लेकिन इसका एक शॉर्टकट है बहुत ही आसान तरीका बिना पुराना पासवर्ड पता करें आप अपने सिस्टम में एक नया पासवर्ड सेट कर सकते है या फिर naya क्रिएट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में cmd को ओपन करना है और इसे simply ओपन कर लेना ओपन करने के बाद यहां पर कुछ इस तरह का दिखाई देगा


computer tricks

उसके बाद यहां पर आपको बस टाइप करना है net user उसके बाद आपके कंप्यूटर में जितने भी यूजर है या फिर अकाउंट बने हुए हैं वह आपके जाएंगे तो यहां पर आप देख सकते हैं वह है तो यहां पर आपको छोड़कर उसका नाम जो भी पासवर्ड सेट करना चाहते हैं वह पासवर्ड यहां पर डाल दीजिए आपको पुराने पासवर्ड की जरूरत नहीं है कुछ भी दाल सकते है जैसे 123 123 123 डाल सकते हैं आपको टाइप करना है net user टाइप करना है उसके बाद आपको बस एंटर प्रेस करना है जैसे आप इंटरप्रेस करेंगे तो यहां पर आएगा complated suksegfully इसका मतलब यह है कि जो कंप्यूटर में है पासवर्ड चेंज हो चुका

है ऐसे आप पासवर्ड चेंज कर सकते है बिना पुराना पासवर्ड डाले ये अपने friend के सामने करके दिखा सकते हैं तो ऐसे में वह सोचेगा कि हां भाई आपको वाकई में computer के बारे में काफी कुछ पता है

2. fast minimise -

अगर आप facebook  चला  रहे है  और आपके सामने कोई ऐसी चीज जाती है जिसको आप अपने घर वालो को नही दिखाना चाहते है उसको जल्दी से minimise करना चाहते है तो आपको simple से window key +m  दबाना होगा  और जल्दी से आपकी स्क्रीन minimise हो जयएगी 

3. remove pc all virus -

 

अगर आप अपने पक के सभी वायरस को delite करना चाहते हो तो क्या करे -

 

सबसे पहले आपको window +R   press करके आपको run ओपन करना होगा 

 

फिर आपको tree टाइप करके एंटर दबाना है एंटर दबाते ही सारे virus आपके कंप्यूटर से remove हो जायेगे 

4. open taskbar program whit keyboard 

 

अगर आप अपने taskbar के programes को keyboard की साहयता से जल्दी से ओपन करना चाहते है तो आपको sortcatkeys का इस्तमाल  करना होगा



computer tricks


अगर आप एक नम्बर के प्रोग्राम को ओपन  करना चाहते है तो आपको window key +1 दबाना होगा इसी तरह से अगर आप 2 namber का प्रोग्राम ओपन करना चाहते है तो window key +2 दबाना होगा 

5. files ko jaldee se copy kase kare -

 

आप अगर किसी भी फाइल्स को अपने keyboard  की मदद से जल्दी से कॉपी करना चाहते है तो आपको keboard  में ctrl +a दबाकर सभी फाइल्स को  सेलेक्ट करना होगा और फिर ctrl +c  दबाये आपकी सभी फाइल्स कॉपी हो जाएगी अब जहा आप उन फाइल्स को पास्ट करना चाहते है वह लेजाकर आपको ctrl +v दबाना है आपकी फाइल्स past  हो जाएगी 

6. अगर आप कोई docomantपढ़ रहे है और आप उस docomant के अंत में जाना चाहते है तो आपको ctrl +end दबाना होगा और docomant के सबसे ऊपर जाने के लिए  ctrl +home दबाना होगा 

 

 

7 .अगर आप कोई नई फाइल  बनाना चाहते है तो आपको keyboard में ctrl +n  दबाना होगा। 

 

8 .अगर आपको help menu ओपन करना है  तो आपको f1 दबाना होगा 

9.अगर आपके पास कोई docomant है और आप उसको print करना चाहते है तो आपको सिर्फ ctrl + दबाना है और आपका डॉक्योमैंट प्रिंट हो जाएगा 

 

10.अगर आप किसी फाइल को save करना चाहते है तो आपको सिर्फ ctrl +s दबाना है और आपकी फाइल save हो जाएगी